आँखों में पानी आना ये समस्या कई लोगो को होती है बहुत से लोग इस बीमारी से परेशान रहते है आमतोर पर आँखों पानी जब आता है जब कोई ज्यादा खुशी की बात हो या फिर कोई दुःख की बात है जब तक कोई ऐसा कारण ना हो जिससे दिल को दुःख या ख़ुशी मिले तब तक आँखों में पानी नहीं आता है आँखों के अंदर पानी बनता रहता है जो समय-समय पर निकलता है और हम ऐसे अपनी भाषा में आंसू कहते है और जब आँखों से पानी बार बार बिना किसी कारण के आता है तो उसका मुख्य कारण आंसुओं का ज्यादा बनना, सूजन या सामान्य आंसुओं का पूरी तरह नहीं निकल पाना है.
आँखों से पानी निकलने के मुख्य कारण
आँखों में पानी शरीर की कमजोरी से आता है जब शरीर कमजोर हो जाता है तो वे अपनी क्रिया को ठीक से नहीं कर पाता जिस कारण शरीर में पानी की मात्रा ज्यादा हो जाती है आँखों से पानी निकलना एक गंभीर समस्या है जिसका समय पर इलाज होना जरूरी है इसके अलावा भी कही कारणों से आँखों में पानी आता है जैसे आंखों में सूजन, अधिक मात्रा में आंसुओं का बनना, मौसम के बदलने से, लू लगने पर, आँखों में पानी आने की परेशानी हो जाती है.आँखों से पानी निकलने से बचाव के लिए घरेलु नुस्खे
आँखों के लिए नारियल का तेल- जब आँखों में कोई कचरा या फिर धूल मिटटी चली जाती है तो वो जब तक आँख से पूरी तरह बहार नहीं निकलती तब तक पानी आता रहता है इसके लिए नारियल का तेल सबसे अच्छा उपाय है नारियल तेल में मौजूद गुण आँखों की सारी गंदगी को साफ कर देता है आपको आँखों के आस पास में नारियल के तेल की मालिश करनी चाहिए ये आपकी आँखों के लिए काफी लाभदायक सिध्द होगा.
बेकिंग सोडा का उपयोग
बेकिंग सोडा जो की खाने का सोडा होता है इसे हम कही खाने में भी इस्तेमाल करते है बेकिंग सोडा में गर्मी होती है जो की ठण्ड के दिनों में शरीर के लिए फायदा देती है ये आँखों के लिए बहुत अच्छा होता है आप इसका उपयोग गर्म पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडे को अच्छे से मिला लें और जब यह पानी थोड़ा ठंडा हो जाए तब इस पानी से आपनी आंखों को धोएं आपको बहुत फायदा मिलेगा.
पानी व नमक से बने मिश्रण का उपयोग
जब आँखों में खुजली और जलन होती है तब भी आँखों में पानी आता है आँखों में जलन व खुजली होना आम बात है इसके लिए आपको एक गिलास पानी एक छोटी चम्मच नमक की मिलाकर किसी साफ कपड़े से आंखों की सिकाई करें नमक के पानी में एंटी बैक्टीरियल होता है जो आंखों की जलन व खुजली करने वाली चीजों को बाहर कर देता है इस उपाय को आप दिन में तीन बार करें और कुछ दिनों तक नियमित रूप से करें.
टी बैग का उपयोग
टी बैग को कुछ देर गर्म पानी में रखें जब यह गर्म हो जाये तो इसे आँखों पर रखें कैमोमाइल, पेपरमिंट और स्पेयरमिंट पानी भरी आँखों, आँखों में पानी आना के इलाज के लिए कारगर हैं ठंडे या गरम कपड़े से दबाने की तरह ही टी बैग भी एक अच्छा घरेलू उपाय है.
दूध, चंदन और बादाम का उपयोग
चंदन ठंडा होता है ये ठंडक का काम करता है रात में ही दूध में बादाम को भिंगोकर रख दें सुबह इसमें चंदन भी मिलाकर एक पेस्ट बना ले फिर इस पेस्ट को अपनी पलकों पर लगाए ऐसा करने से अपनी आँखों की अंदर की गर्मी को राहत मिलेगी और अपनी आँखों की लालिमा को कम करने में भी सहयता होगी.
No comments:
Post a Comment